गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के अचला नावाडीह गांव में सोमवार की रात जहरीला जंतु के काटने से विजय राम (25 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और पत्नी सहिया का काम करती है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे विजय खाना खाकर अपने घर में सोया था.
इस बीच अचानक एक जहीराला जंतु (ग्रामीणों के अनुसार खपर बिच्छा) ने उसके दाहिने हाथ में काट लिया. लगभग रात दस बजे परिजनों व ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये. अस्पताल में एंटी बेनम वैक्सीन नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इसी बीच विजय की मौत हो गयी.
दवा के अभाव में अब तक तीन की हो चुकी है मौत : सदर अस्पताल में एंटी बेनम इंजेक्शन नहीं होने के कारण अब तक सांप काटने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है, वहां जाने पर तुरंत रेफर कर दिया जाता है.
अलखनाथ पांडेय ने की आर्थिक मदद : घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय मंगलवार को मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक की पुत्री अंजनी कुमारी को पांच हजार रुपये आर्थिक मदद की. श्री पांडेय ने एसडीओ से दूरभाष पर बात कर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल 20 हजार रुपये दिलाने की बात कही. मौके पर शिवधारी राम, अशोक तिवारी सहित काफी ग्रामीण उपस्थित थे.