रंका : रंका थाना मोड़ स्थित गिदियाही नदी शिव मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. दोनों प्रेमी व प्रेमिका एक ही गांव के रहनेवाले हैं. इनमें खपरो निवासी लालबाबू राम का पुत्र संजीव कुमार और गणेश राम की पुत्री ममता कुमारी के नाम शामिल है. बताया गया कि इन दोनों के बीच करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
दोनों पिछले 24 मई को घर से भागकर एक रिश्तेदार के घर रंका थाना के जोलंगा गांव चले गये थे. इसके बाद लड़की के पिता लालबाबू राम ने लड़का संजीव कुमार पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का आवेदन थाना को दिया था. पुलिस ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका को जोलंगा गांव में रहने की सूचना पर उन्हें पकड़ कर रंका थाना लायी.
तत्पश्चात दोनों के परिजनों को बुलाया गया. लड़का-लड़की के शादी पर लड़की पक्ष के लोगों द्वारा सहमति नहीं बनी. लेकिन लड़की अपने प्रेमी से शादी करने के लिए अड़ी रही. लड़की के हठ के कारण उसके माता-पिता पुत्री को छोड़ कर घर वापस चले गये.