गढ़वा : यूजी पार्ट-III के इवीएस की विशेष परीक्षा 22 मई को प्रथम पाली में सुबह 10:00 से 01:00 बजे तक दो परीक्षा केंद्रों पर लेने की निर्णय लिया गया है. गढ़वा जिले का परीक्षा केंद्र सूरत पांडे डिग्री महाविद्यालय गढ़वा एवं पलामू और लातेहार जिले का परीक्षा केंद्र योद्ध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय, मेदिनीनगर में बनाया गया है.
वैसे छात्र-छात्राएं जिनकी इवीएस की परीक्षा किसी कारणवश छूट गयी है वो 15 मई 2019 तक अपना आवेदन आवश्यक रूप से अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे. विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया है कि वो सारे आवेदनों को एक सूचीबद्ध कर अग्रसारित करते हुए 17 मई 2019 तक विश्वविद्यालय में जमा करेंगे. 17 मई 2019 तक विश्वविद्यालय कार्यालय में आवेदन नहीं पहुचने पर उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य की होगी.