22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी को स्वच्छ करने में भानु को मिला भाजपा का साथ

गढ़वा : भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा पिछले एक माह से चलाये जा रहे नदी सफाई के अभियान का गढ़वा भाजपा नगरमंडल ने स्वागत करते हुए गुरुवार को शहर में जागरूकता अभियान चलाया. भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान में शहरवासियों से नदी की सफाई में सहयोग […]

गढ़वा : भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा पिछले एक माह से चलाये जा रहे नदी सफाई के अभियान का गढ़वा भाजपा नगरमंडल ने स्वागत करते हुए गुरुवार को शहर में जागरूकता अभियान चलाया. भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान में शहरवासियों से नदी की सफाई में सहयोग करने एवं नदी को गंदा नहीं करने की अपील की.

श्री जायसवाल ने कहा कि विधायक श्री शाही द्वारा शहर के बीच से गुजरी सरस्वती नदी को बचाने एवं स्वच्छ बनाने की मुहिम काफी प्रशंसनीय एवं प्रेरणास्त्रोत है़ यह कार्य हम सभी को एकसाथ मिलकर करना चाहिए, ताकि नदी की अविरल धार पुन: बह सके. उन्होंने कहा कि विधायक के द्वारा सरस्वती नदी को अपने निजी खर्च पर जेसीबी द्वारा सफाई एवं चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, यह समाज के हित में है. हम लोगों को इससे सीख लेकर नदी को साफ रखने का संकल्प लेना चाहिए.

प्लास्टिक का प्रयोग कम करना चाहिए और अपने -अपने घरों में शौचालय, स्नानघर एवं छत के पानी के लिये सोख्ता का निर्माण करना चाहिए. इससे गंदगी कम से कम होगी और जलसंरक्षण में भी मददगार साबित होगा. जागरूकता अभियान में वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद, भाजपा के मनीष कुमार,अनिश सिंह, महामंत्री रवि कुमार केसरी, रूपेश शर्मा, देवराज पटेल, सुधीर सिंह, वार्ड पार्षद संजय कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद संजय ठाकुर, मधु कुमार, बिट्टू कुमार, गुड्डू पटवा, संजय कमलापुरी, पंकज बघेल, पप्पू कुमार, श्रीराम शर्मा, सोनू बघेल, अजय राम, बाबू लाल पासी, बिगू पासी आदि ने एक स्वर से संकल्प लेकर नदी को साफ सुथरा व कचरा मुक्त तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने का संकल्प लिया. विधायक भानु प्रताप शाही के अभियान में कदम से कदम मिलाकर चलने का भी संकल्प दोहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें