रंका. प्रखंड के मानपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ शुभम बेला टोपनो, सीओ शिवपूजन तिवारी, मुखिया हासिम अंसारी, बीपीओ हासिम अंसारी, बीडीसी असमुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कई विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. ग्रामीणों ने सावित्रीबाई फुले, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान, आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र सहित कई विकास योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किये. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 1280 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें सबसे ज्यादा मंईयां सम्मान योजना व अबुआ आवास के आवेदन मिले. अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने कहा इसका सीधे लाभ लाभुकों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सेवा के अधिकार के तहत लाभुकों द्वारा दिये जा रहे कई आवेदनों की जांच कर ऑन द स्पॉट निपटारा किया जा रहा है. वहीं आम लोगों की समस्याएं भी सुनी जा रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक थी. प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मुकेश कुमार ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया. इस मौके पर झामुमो नेता देवेंद्रनाथ तिवारी, अहमद अली अंसारी, आशीष कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

