गढ़वा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मनरेगा के तहत चलाये गये काम मांगो अभियान कार्यक्रम की जिलास्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन नीलांबर नगर भवन में किया गया. इसमें मुख्य रूप से उच्चतम न्यायालय के कमिश्नर के राज्य सलाहकार बलराम उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर बलराम, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग पांच लाख रुपये के बकाये मजदूरी, 144 लोगों के बकाये बेरोजगार भत्ता एवं बाल मजदूरी के पांच मामले सामने आये. इसके पूर्व उच्चतम न्यायालय आयुक्त के प्रदेश सलाहकार बलराम ने कहा कि तकनीकी कारणों से मनरेगा के क्रियान्वयन में कई त्रुटियां सामने आयी है. बावजूद इसके जिला प्रशासन को इसे बेहतर बनाने का काम करना चाहिए और जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, मनरेगा एक्ट के तहत उसका निष्पादन त्वरित रूप से किया जाना चाहिए. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा कि मनरेगा के क्रियान्वयन में त्रुटियां आती रहती हैं. लेकिन जिला प्रशासन इसके क्रियान्वयन के दौरान होनेवाली शिकायतों को दूर करने के लिये हमेशा प्रयास करता है.
आगे भी जिला प्रशासन इस दिशा में अपना प्रयास जारी रखेगा. पीएमआरडीएफ सह काम मांगों अभियान के प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि जिले के पांच प्रखंडों में फरवरी महीने में चलाये गये इस अभियान में 15 हजार आवेदन काम के लिये प्राप्त हुए थे. इनमें लगभग 13 हजार लोगों को उस दौरान काम दिये गये थे. मनरेगा वॉच के प्रदेश पदाधिकारी जवाहर मेहता एवं पलामू समन्वयक जेम्स हेरेंज ने मनरेगा में आनेवाली शिकायतों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दूर करना आवश्यक है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजीत कुमार ने कहा कि मनरेगा से जुड़े मजदूर अपनी शिकायत विधिक सेवा में भी कर सकते हैं, जहां से उन्हें विधि सम्मत सहायता मिलेगी. इसके पूर्व जनसुनवाई में पांच प्रखंडों से आये लोगों ने जॉबकार्ड निर्माण, काम के लिये दिये गये आवेदन की पावती नहीं देना, मजदूरी भुगतान में विलंब सहित कई शिकायतें की. इस अवसर पर लोकपाल डॉ मुरारी झा, जिला समन्वयक जहुर अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे, नोडल पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, विधिकर्मी अवनीश भारद्वाज के अलावे संबंधित प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मनरेगा कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने किया.