10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक उन्नति के लिए 76 गांवों का हुआ चयन

भवनाथपुर : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण व ग्रामीणों की आर्थिक सुदृढ़ीकरण को लेकर सूक्ष्म योजना निर्माण हेतु शनिवार को वन विभाग के अतिशाला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ गढ़वा एवं सेवानिवृत्त रेंजर मुन्ना पासवान ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीएफओ […]

भवनाथपुर : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण व ग्रामीणों की आर्थिक सुदृढ़ीकरण को लेकर सूक्ष्म योजना निर्माण हेतु शनिवार को वन विभाग के अतिशाला में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ गढ़वा एवं सेवानिवृत्त रेंजर मुन्ना पासवान ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीणों की आर्थिक उन्नति के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए 10 वर्षीय सूक्ष्म योजना निर्माण हेतु भवनाथपुर क्षेत्र के 76 गांवों को चयनित किया गया है, जिसमें ग्रामीण फलदार वृक्ष या हाइ डेंसिटी वृक्ष यथा सखुआ सागवान,क्रंच आदि के पौधे लगाकर आर्थिक सुदृढ़ कर सकते हैं.

जिसे लेकर सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है.ग्रामीण फॉर्म आवेदित कर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ आमदनी भी बढ़ा सकते हैं. कहा वन विभाग शिक्षा,पेयजल,स्वास्थ्य,सिंचाई,पुल संधारण,जल संग्रहण,मृदा संरक्षण,वनाधारित कुटीर उद्योग सहित अन्य जनोपयोगी लक्ष्यों को ध्यान में रख माइक्रो प्लानिंग का निर्माण कर रही है, जिससे वन संपदा पर अतिक्रमण रुकेगा. वहीं ग्रामीण आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगे.

सेवानिवृत्त सह कार्यकारी रेंजर मुन्ना पासवान ने कहा जीव-जंतु को जीवित रहने के लिए प्रकृति प्रदत जल,जंगल एवं हवा को बचाये रखना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वनपाल ध्रुव पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन पंकज दुबे ने किया. इस मौके पर अनिल गिरी, दयानंद शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें