केतार : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वार आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी को लेकर केतार प्रखंड में तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इस बार प्रखंड के कुल 20 विद्यालयों से 980 छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे, जिन्हें पहली बार होम सेंटर से अलग परीक्षा देनी होगी .
इसके लिये विभाग द्वारा मध्य विद्यालय केतार, मध्य विद्यालय परसोडीह एवं मध्य विद्यालय पाचाडुमर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसमें मध्य विद्यालय केतार परीक्षा केंद्र पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोन्हर, मध्य विद्यालय परसोडीह, मध्य विद्यालय पाचाडुमर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलीगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचरिया, मध्य विद्यालय सिंहपुर ,लोहिया समता उच्च विद्यालय केतार एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र -छात्राएं परीक्षा देंगे. जबकि मध्य विद्यालय परसोंडीह परीक्षा केंद्र पर मध्य विद्यालय ताली, मध्य विद्यालय मेरौनी, उत्कमित मध्य विद्यालय बांसडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकुंदपुर एवं मध्य विद्यालय केतार के छात्र-छात्राएं परीक्षा लिखेंगे.