गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक बसपा के विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र साव के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर अंसारी व लोकसभा प्रभारी शौकत कुरैशी उपस्थित थे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र साव तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने किया़ बैठक में पूरे विधानसभा में परिवर्तन यात्रा चला कर संगठन की बात जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ताहिर अंसारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए लग जाये़ं समय काफी कम बचा हुआ है, जबकि काम ज्यादा करना है़ उन्होंने कहा कि 2019 में बहन कुमारी मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य लेकर काम करने की आवश्यकता है़ यह तभी संभव हो सकता है, जब बूथ कमेटी मजबूत हो़ इस मौके पर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र साव ने कहा कि पलामू लोकसभा चुनाव जीता कर बहनजी के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता है़
इसके लिए बूथ कमेटी व सेक्टर कमेटी को मजबूत करने की आवश्यकता है़ उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है़ सिर्फ लोगों तक संम्पर्क बनाने की आवश्यकता है़ कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश सचिव सुनील कुमार गौतम, जिला समन्वयक सुदीप कुमार सुमन , पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रहमदेव राम, जिला सचिव सुनेश्वर सिंह, कार्यालय सचिव सुमेश्वर राम, बरिष्ठ नेता नंदा पासवान, रामचंद्र राम, विधानसभा अध्यक्ष रामाशीष राम, माइकल जेडी जैक्सन, महासचिव, कुन्दन चंद्रवंशी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष, सुनील कुमार, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष बबन पासवान, रंका प्रखंड अध्यक्ष सचितानन्द पासवान, ज्ञानी राम, गणेश चौधरी, संजय कुमार बीडीसी अरंगी, देवनाथ राम, सुरेन्द्र राम, मुन्ना राम, गोपाल चौधरी, अली हुसैन, नियामत अंसारी, सुरेश यादव अजय कुमार ठाकुर, सतेंद्र प्रजापति, अनिल गगन,राकेश कुमार,रामा साव,इरशाद खान आदि ने भी विचार रखे़ं इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर रिंकू पासवान, मोहन पासवान, सुदामा पासवान आदि लोगों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की़ धन्यवाद ज्ञापन अशर्फी राम ने किया़