Advertisement
फुटबॉल मैच के लिये तकनीकी कमेटी का गठन
गढ़वा : बुधवार को इंडोर स्टेडियम गढ़वा में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 के फाइनल मैच को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में टूर्नामेंट को लेकर विभिन्न कमेटी का गठन किया गया़इसमें तकनीकी कमेटी, चयन समिति, मंच व्यवस्था, ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया़ साथ ही विगत […]
गढ़वा : बुधवार को इंडोर स्टेडियम गढ़वा में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 के फाइनल मैच को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में टूर्नामेंट को लेकर विभिन्न कमेटी का गठन किया गया़इसमें तकनीकी कमेटी, चयन समिति, मंच व्यवस्था, ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया़
साथ ही विगत वर्ष की भांति इस वर्ष पहले से ज्यादा शानदार आयोजन के लिए सभी क्रीड़ा प्रभारियों को बधाई दी गयी़ गुरुवार को अपराह्र में उपायुक्त गढ़वा हर्ष मंगला के द्वारा मैच का उद्घाटन किया जायेगा. पहला मैच गढ़वा कलस्टर बनाम बिशुनपुरा के बीच खेला जायेगा. जिला खेल संयोजक शैलेंद्र पाठक ने बताया कि सभी क्लस्टर के मैच गुरूवार को आयोजित होंगे.
सभी मैच मैच जिला खेल पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती एवं जिला खेल संयोजक तथा सभी तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में संपन्न कराये जायेंगे. बैठक में सत्येंद्र प्रसाद यादव, प्रभात रंजन तिवारी, प्रदीप कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार पाल, खुर्शीद अंसारी, सुबोध पाठक,चंद्रभद्र सिंह, किशोर कुणाल, उपेंद्र कुमार राम, अजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार राम, अरविंद कुमार राम, नीलकंठ सिंह, रामप्रवेश तिवारी, जग्रनाथ राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement