24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कृत किये गये उत्कृष्ट विद्यार्थी, अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल का वितरण किया गया

गढ़वा : शहर के मदरसा रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में सोमवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया . इस अवसर पर 18वीं प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 प्रतिभागियों को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. […]

गढ़वा : शहर के मदरसा रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल में सोमवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया . इस अवसर पर 18वीं प्रतिभा खोज परीक्षा 2018 में विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 15 प्रतिभागियों को नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
वहीं गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय स्तर पर आयोजित इंटर हाउस क्वीज, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही साथ विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में शत प्रतिशत भागीदारी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. जो लोग मेहनत नहीं करते, वे ही शॉर्टकट का रास्ता अपनाते हैं. इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करना चाहिए और अपना मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी बच्चों के साथ झूठ ना बोले. इसका असर उनके आचरण और व्यक्तित्व पर हमेशा पड़ता है. वे झूठ बोलने के आदि हो जाते हैं.
अभिभावक को अपने बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखना चाहिए. अभिभावकों को बच्चों को हमेशा समय पर विद्यालय भेजना चाहिए. निदेशक ने कहा कि बच्चे को मोबाइल और फास्ट फूड से बचा के रखे, तभी उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा, नहीं तो उनके भविष्य को कोई नहीं बचा सकता है.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा, शिक्षकों में मधुबाला पाठक, सुनीता पटेल, इरशाद आलम, मयंक विश्वकर्मा, सत्येंद्र पांडेय, इरफान अली, राजीव श्रीवास्तव, खुशबू विश्वकर्मा, शालिनी विश्वकर्मा, पूनम शर्मा, काजल सिंह, रश्मि सिंह के साथ-साथ कई अभिभावक और विजेता प्रतिभागी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें