Advertisement
मनरेगाकर्मियों ने विधायक आवास का किया घेराव
भवनाथपुर : झारखंड मनरेगाकर्मी संघ भवनाथपुर इकाई ने सोमवार को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करते हुए टाउनशिप स्थित क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के आवास का घेराव किया. विधायक की अनुपस्थिति में मोर्चा नेता मनोज पहाड़िया को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. वहीं दूरभाष पर हुई वार्तालाप में श्री शाही ने […]
भवनाथपुर : झारखंड मनरेगाकर्मी संघ भवनाथपुर इकाई ने सोमवार को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करते हुए टाउनशिप स्थित क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के आवास का घेराव किया. विधायक की अनुपस्थिति में मोर्चा नेता मनोज पहाड़िया को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. वहीं दूरभाष पर हुई वार्तालाप में श्री शाही ने मनरेगाकर्मियों की मांग जाएज बताते हुए विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही.
मनरेगाकर्मियों ने बताया कि विगत 11 वर्षों से हम अल्प मानदेय पर सेवा दे रहे हैं. सरकार हमसे ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं के सारे कार्य को संचालित करवा रही है. बदले में फलाफल शून्य है. वहीं सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन के मामले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही है. सामाजिक अंकेक्षण के नाम पर हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए सीधे बर्खास्त कर दिया जाता है.
मनरेगाकर्मियों ने समान कार्य के लिये समान वेतन, बर्खास्तगी से पूर्व स्पष्टीकरण देने सहित अन्य मांगपत्र सौंपा. इस मौके पर बिरेंद्र यादव, संतोष सिंह, अर्जुनदेव सिंह, मनोज सिंह, रंजीत कुमार, रोहित शुक्ला सहित काफी संख्या में मनरेगाकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement