12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न खेलों के लिए चयन ट्रायल को लेकर प्रभारी घोषित

गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत होने वाले विद्यालय खेलों के लिए बालक बालिका अंडर 14, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग के लिए खिलाड़ियों का चयन विभिन्न खेलों के लिए किया जायेगा. जिला खेल संयोजक शैलेंद्र पाठक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य […]

गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत होने वाले विद्यालय खेलों के लिए बालक बालिका अंडर 14, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग के लिए खिलाड़ियों का चयन विभिन्न खेलों के लिए किया जायेगा. जिला खेल संयोजक शैलेंद्र पाठक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के द्वारा जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा के कार्यालय को प्राप्त आदेश के अनुसार जिले में संचालित विभिन्न खेल के खिलाड़ियों का जिला स्तर पर ओपन चयन ट्रायल का आयोजन कर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों का विभिन्न खेलों में चयन किया जाना है.
इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी ने अलग-अलग खेलों के लिए प्रतियोगिता प्रभारी नियुक्त किया है. एथलेटिक्स बालक वर्ग के चयन के लिए अरविंद कुमार दुबे प्रशिक्षक डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा को एवं बालिका वर्ग के चयन के लिए रमाशंकर सिंह प्रशिक्षण डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा को प्रभारी बनाया गया है. जबकि बालक-बालिका कुश्ती के लिए शैलेंद्र पाठक को प्रभारी बनाया गया है.
साथ ही बॉलीवाल बालक वर्ग के लिए डे बोर्डिंग के प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी को ,तिरंदाजी के लिए सत्येंद्र प्रसाद यादव एवं धर्मेंद्र पाल को जिम्मेवारी दी गई है.जबकि कबड्डी के लिए विकास कुमार स्वदेशी एवं अजय कुमार बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन करेंगे. जबकि बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन करने हेतु किशोर कुणाल एवं राजेश कुमार चंद्रवंशी को जवाबदेही दी गयी है.
एथलेटिक्स, बॉलीबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी चार प्रतिभाओं का आयोजन स्थल हॉस्पिटल के सामने कन्या उच्च विद्यालय का मैदान में खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एवं चयन किया जायेगा. जबकि कुश्ती बालक- बालिका पहलवानों का रजिस्ट्रेशन डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम में शनिवार को किया जायेगा और रविवार को बालक-बालिका पहलवानों का चयन ट्रायल का आयोजन कर चयन किया जायेगा. उक्त सभी पांच खेलों के खिलाड़ी विभागीय रूप से जिला का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें