Advertisement
डीलर पर राशन गबन का अारोप, आक्रोश
केतार : प्रखंड के परसोडीह गांव के राशन डीलर पर अप्रैल माह का राशन गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसमें परसोडीह गांव के राशन डीलर लालो कुंवर और रामा देवी पर राशन गबन करने का आरोप लगा है. परसोडीह गांव के रजवारी टोला के दर्जनों लाभुको ने बताया कि हमसबों को राशन डीलर […]
केतार : प्रखंड के परसोडीह गांव के राशन डीलर पर अप्रैल माह का राशन गबन का मामला प्रकाश में आया है. इसमें परसोडीह गांव के राशन डीलर लालो कुंवर और रामा देवी पर राशन गबन करने का आरोप लगा है. परसोडीह गांव के रजवारी टोला के दर्जनों लाभुको ने बताया कि हमसबों को राशन डीलर द्वारा अप्रैल माह का राशन अबतक नहीं दिया गया .
इससे खेती- बारी के समय मे राशन नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि राशन डीलर से बार -बार पूछने पर भी एक ही बात कही जाती थी कि अप्रैल माह का राशन उठाव ही नहीं हुआ है.परंतु केरोसिन लेते समय हमलोगों के अनपढ़ होने के कारण राशन डीलर द्वारा हम सबों का राशन कार्ड लेकर बगैर राशन दिये राशन उठाव चढ़ा दिया गया है.जबकि पढ़े – लिखे लाभुकों ने बगैर राशन लिए कार्ड पर राशन उठाव नहीं अंकित करने दिया . इसके कारण दर्जनों लाभुकों के राशन कार्ड अभी भी अधूरा है.
लाभुकों ने इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण से की थी. एसडीएम के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने मामले की जांच भी किया था. इसके बावजूद अबतक उन्हें राशन नहीं मिला. इसके कारण ग्रामीणों में डीलर के प्रति आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण सहदरी देवी ,रजमतिया देवी,गीता देवी,विशेश्वर राम,मोति कुंवर,सुनैना देवी,मीरा देवी आदि ने कहा कि राशन नहीं मिलने पर हमसब राशन दुकान पर धरना देने को विवश होंगे.
मामले की जांच की जायेगी
इस संबंध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि राशन डीलर लालो कुंवर पर लगे आरोपों की जांच की गयी है. जिसमें डीलर ने अप्रैल माह का राशन नहीं वितरण करने की बात स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement