Advertisement
सुब्रतो कप में भंडरिया, रंका व बरडीहा की टीम जीती
गढ़वा : स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में चल रहे जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 के दूसरे दिन के मैच में भंडरिया, बरडीहा एवं रंका की टीम ने अपने -अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया़ बुधवार को खेले गये मैच का उद्घाटन प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी बैजनाथ कामती […]
गढ़वा : स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में चल रहे जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 के दूसरे दिन के मैच में भंडरिया, बरडीहा एवं रंका की टीम ने अपने -अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया़ बुधवार को खेले गये मैच का उद्घाटन प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी बैजनाथ कामती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया़
बुधवार को पहला मैच अंडर 17 बालिका वर्ग का खेला गया. इसमें भंडरिया की टीम ने भवनाथपुर की टीम को 6- 0 से पराजित किया़ वहीं दूसरे मैच अंडर 14 के बालक वर्ग में बरडीहा की टीम ने भंडरिया को 3 – 0 के अंतर से पराजित किया, जबकि तीसरा मैच रंका बनाम भवनाथपुर के बीच खेला गया. इसमें रंका की टीम ने भवनाथपुर को 4-0 से पराजित किया़ बरडीहा अंडर 17 बालक के टीम को नगरऊंटारी टीम की अनुपस्थिति में वाक ओवर देते हुए फाइनल में खेलने के लिए जगह दिया गया.
अंडर-17 में कल का फाइनल मैच मझिआंव कलस्टर की बरडीहा टीम और रंका कलस्टर के संत जोसेफ उच्च विद्यालय की टीम के बीच खेला जायेगा. वहीं अंडर 14 वर्ष में बरडीहा मझिआंव क्लस्टर बनाम गढ़वा क्लस्टर गोविंद उच्च विद्यालय की टीम के बीच दूसरा फाइनल खेला जायेगा. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी के साथ सुब्रतो मुखर्जी कप 2018 के जिला खेल संयोजक शैलेंद्र पाठक, उदय नारायण तिवारी, आलोक मिश्रा, अरविंद दुबे, किशोर कुणाल, शशि कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, रामाशंकर सिंह, अजय कांत उपस्थित थे़ निर्णायक की भूमिका उपेंद्र राम, लक्ष्मण कुमार, रामप्रवेश तिवारी, सत्येंद्र प्रसाद यादव, धर्मेंद्र पाल, अहमद रजा, अनिल कश्यप एवं अन्य सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक वृंद की उपस्थिति में मैच खेला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement