खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र में चार बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है तथा सभी चालकों में हिरासत में लिया गया है़ ट्रैक्टर मालिकों के पास बालू ले जाने के कोई कागजात नहीं थे. यद्यपि मुखिया के लिखित आवेदन देकर उक्त बालू शौचालय निर्माण के लिए ले जाने की बात कहने पर भी ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा गया़ बताया गया कि अरंगी गांव में वृहस्पतिवार को शौचालय और प्रधानमंत्री आवास के लिए जा रहे चार बालू लदा ट्रैक्टर को खरौंधी थाना द्वारा जब्त कर लिया गया़ बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़े जाने से पूरे प्रखंड के ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मच गया है़ बालू के पकड़े जाने के बाद विभिन्न सरकारी योजनाएं प्रभावित हो सकती है़
इस संदर्भ में थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि खनन विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार अवैध बालू कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है़ इससे अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप है़ वहीं बीडीओ एजाज आलम ने बताया कि बालू का उपयोग प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सरकारी योजनाओं के निर्माण में किया जा रहा़ अगर बालू झारखंड के सीमा पार ले जा रहे हैं, तो कारोबारियों को खनन विभाग द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट या अंचलाधिकारी की उपस्थिति मे पकड़ा जाना चाहिए था़ इधर खनन पदाधिकारी विजय कुमार ओझा ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किये जाने से सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है. लेकिन सरकार द्वारा खरौंधी प्रखंड में जिन बालू घाटों को लीज पर दिया गया है, उन घाटों पर बालू उठाव के आदेश नहीं मिल रहा है़ उन्होंने कहा कि सभी मुखिया के पास खनन विभाग का रसीद उपलब्ध करा दिया जायेगा, जिससे विकास योजनाओं के निर्माण में दिक्कत नहीं होगी़