वंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांवों में उज्ज्वला गैस सिलिंडर के वितरण में रुचि नहीं लेने वाले जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने कहा कि बारोडीह के डीलर प्रणय कुमार, सलसला दी के चिराग महिला स्वयं सहायता समूह,अहीपुरवा के रीमा देवी,जमुई के लक्ष्मी विकास महिला समिति,व जमुआ के डीलर चिंता देवी से स्पष्टीकरण की मांगा गया है.
उन्होंने बैठक में उपस्थित डीलरों से उज्ज्वला योजना के लाभुकों के घर घर जाकर उनका आवेदन लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना के लाभुकों के साथ-साथ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग वन के लाभुकों को भी इस योजना का लाभ दिया जाना है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर दो दिन के अंदर गैस एजेंसी को जमा करावें. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि बैठक से लगातार अनुपस्थित रहने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.