हुसैनाबाद (पलामू) : पलामू प्रमंडल में नवजवान संघर्ष मोरचा आज की आवाज बन चुकी है . आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव में नौसंमो पलामू प्रमंडल में सभी विधान सभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगा. उक्त बातें नौसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने हुसैनाबाद बगीचा स्थित अनुज सिंह के आवास पर कही. श्री सिंह ने कहा की हुसैनाबाद क्षेत्र में सड़क की स्थिति बदतर है.
आज मजदूर के साथ-साथ किसान भी रोजगार के लिए पलायन कर रहे है . वहीं इस धरती से होकर गुजरने वाली नहर बिहार के खेतों को सिंचित कर रही है. और इस क्षेत्र की भूमि बंजर बन चुकी है.बन चुकी है. इन समस्याओं को लेकर नवजवान संघर्ष मोरचा आंदोलन करेगा . आय से अधिक मामले पर श्री सिंह ने कहा की मेरी कोई संपति नही है.जब-जब चुनाव का समय आता है कांग्रेस द्वारा एक साजिश के तहत बदनाम किया जाता है. पलामू प्रमंडल से इस बार कांग्रेस का सफाया तय है. मौके पर मनोज विश्वकर्मा, कृपाल सिंह,अरविंद सिंह,छोटन उपाध्याय, अनुज सिंह, अशोक सिंह, कुंदन सिंह समेत कई लोग शामिल थे. इसके पूर्व भानु प्रताप शाही ने गजना धाम मंदिर में पूजा अर्चना की.