17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हो गयी है रंगदारी वसूली

विनोद पाठक गढ़वा : गढ़वा शहर में इन दिनों रंगदारी मांगने एवं अपराध की बढ़ी घटनाओं से काफी दहशत का माहौल बन चुका है. खबर है कि आपराधिक गिरोह समृद्ध व्यवसायी एवं विद्यालय संचालकों से रंगदारी वसूल रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके कारण […]

विनोद पाठक

गढ़वा : गढ़वा शहर में इन दिनों रंगदारी मांगने एवं अपराध की बढ़ी घटनाओं से काफी दहशत का माहौल बन चुका है. खबर है कि आपराधिक गिरोह समृद्ध व्यवसायी एवं विद्यालय संचालकों से रंगदारी वसूल रहे हैं. रंगदारी नहीं देने पर उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसके कारण ऐसे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं.

कई व्यवसायियों ने दबी जुबान से कहा कि यदि शहर में अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ, तो उन्हें अपना व्यवसाय समेटने अथवा यहां से पलायन करने के लिए विवश होना पड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक चर्चित अपराधी गिरोह द्वारा व्यवसायी एवं विद्यालय संचालकों से रंगदारी की मांग की जा रही है. इसका एक उदाहरण मंगलवार को उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार के जनता दरबार में भी देखने को मिला, जहां कई व्यवसायियों ने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार की अनुज्ञप्ति की मांग की.

पहले हो चुका है पलायन

विदित हो कि कुछ साल पहले इसी तरह गढ़वा शहर में रंगदारी वसूली को लेकर अपराध का ग्राफ बढ़ा था. इस क्रम में सहिजना निवासी कमलेश केसरी के दुकान में घुस कर अपराधियों ने उसके पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

इस घटना के बाद भी अपराधी कमलेश केसरी पर रंगदारी देने का दबाव बनाये रखे. इससे आजीज होकर कमलेश केसरी ने गढ़वा को छोड़ कर छत्तीसगढ़ में सदा के लिए पलायन कर गया. व्यवसायियों का कहना है कि काफी दिनों बाद गढ़वा शहर में रंगदारी वसूलने व गोलीबारी की घटना का ग्राफ फिर से बढ़ा है. यदि यही स्थिति बनी रही, तो कमलेश केसरी जैसा उन्हें भी अपना व्यवसाय समेटना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें