गढ़वाः शहर के गढ़देवी मुहल्ले में गुरुवार की रात सन्नी चंद्रवंशी नामक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया. सन्नी को तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया.
रात करीब 10 बजे सन्नी चंद्रवंशी गढ़देवी मुहल्ला स्थित अपने घर जा रहा था. इसी बीच प्रकाश फार्मा के पास एक मोटरसाइकिल से आये अपराधियों ने उसपर गोली चला दी. इस दौरान एक गोली उसके दाहिने बांह में लग गयी. इससे वह वहीं पर गिर कर घायल हो गया. इस मामले में सन्नी के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुरानी रंजिश का मामला है: एसपी: घटना के संबंध में एसपी सुधीर कुमार झा ने कहा कि इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आयी है. सन्नी का मनोज ठाकुर नामक व्यक्ति के साथ मारपीट हुइ थी. यह हमला उक्त घटना का परिणाम हो सकता है.