Advertisement
उम्र 30, ले रहे हैं वृद्धा पेंशन
सामाजिक सुरक्षा विभाग के उम्र मिलान के दौरान बड़ी संख्या में मिले अयोग्य लाभुक पीयूष तिवारी गढ़वा : गढ़वा जिले में 30 साल की उम्र के लोग भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठा रहे है़ं लाभुकों का आधार नंबर सर्च करने के बाद सामाजिक सुरक्षा विभाग को जो गड़बड़ी पकड़ी वह काफी चौंकानेवाला है़ जिले […]
सामाजिक सुरक्षा विभाग के उम्र मिलान के दौरान बड़ी संख्या में मिले अयोग्य लाभुक
पीयूष तिवारी
गढ़वा : गढ़वा जिले में 30 साल की उम्र के लोग भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उठा रहे है़ं लाभुकों का आधार नंबर सर्च करने के बाद सामाजिक सुरक्षा विभाग को जो गड़बड़ी पकड़ी वह काफी चौंकानेवाला है़
जिले में ऐसे हजारों मामले सामने आये हैं, जिसमें लाभुक फर्जी तरीके से 60 साल की उम्र दर्ज कराकर पेंशन का लाभ ले रहे है़ं जबकि उनकी वास्तविक उम्र इससे काफी कम है़ कई मामले ऐसे भी पकड़ में आये है, जिसमें लाभुक की वास्तविक उम्र 30 साल है़
इस तरह का मामला सामने आने के बाद सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से पेंशन का लाभ ले रहे सभी 70 हजार लोगों का आधार जांच करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है़ जिन लोगों द्वारा उम्र छिपाकर पेंशन का लाभ लेने का मामला सामने आया है, उसमें 30 से 40 साल की उम्र वाले भवनाथपुर प्रखंड के अरसली उतरी निवासी अजय कुमार राम, मकरी निवासी अनिल राम, हरिहरपुर निवासी अमरेश चौधरी, बबलू मल्लाह, 40 से 50 साल की उम्रवाले अरसली दक्षिणी की अधवा देवी, अमरनाथ ठाकुर ,बसोईया देवी, सिंदुरिया निवासी अकली देवी, अनकेमी वीबी, बंधिया देवी, मकरी निवासी अली हुसैन अंसारी, अली मोहम्मद मिंया, कैलान निवासी आशिक अंसारी, असतोरा कुवंर, मझिगावां निवासी बचिया कुवंर, मकरी निवासी बंधे अली, बरती देवी, चपरी निवासी बरती कुवंर आदि के नाम है. सभी लाभुक पिछले चार-पांच सालों से वृद्धावस्था पेंशन की राशि ले रहे है़
ऐसे आया मामला सामने : गढ़वा जिले में सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के अलावा विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, आदिम जनजाति पेंशन एवं एड्स पीड़ितों को पेंशन के रूप में छह-छह सौ रुपये प्रति माह पेंशन दिये जाते है़ं जिले में कुल 115341 लोगों को इसका लाभ देना है़ लेकिन इसके लाभुक बनने के लिये पात्रता रखनेवालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है़
प्रतिदिन विभाग को ऐसे मामले प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें लोग इसका लाभ देने की मांग कर रहे हैं. नये लोगों को शामिल कराने के लिये अयोग्य लोगों को हटाने के उद्देश्य से जिले के सभी पेंशनधारियों के उम्र का आधार कार्ड में दर्ज उम्र से मिलान किया गया़ इस दौरान यह गड़बड़ी सामने आयी है़ अभी सांकेतिक रूप से सिर्फ भवनाथपुर के कुछ ही गांवों को सर्च किया गया है़, लेकिन विभाग की योजना सभी लाभुकों का उम्र मिलान करने की है़
22 तक नाम हटवा लें अन्यथा कार्रवाई करेंगे : सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी : सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अभी मिलान किया जा रहा है़, लेकिन प्रारंभिक दौर में ही जो बातें सामने आयी हैं, वह चौकानेवाली है़
इसलिये अयोग्य लाभुकों को 22 फरवरी तक का समय दिया गया है कि वे स्वयं ही विभाग को आवेदन देकर अपना नाम कटवा लें. अन्यथा इस तिथि के बाद सामने आये लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई करने के अलावे अबतक ली गयी सभी राशि की वसूली की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement