गढ़वा : सोमवार को विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल हंगामा के चलते बाधित रहा, इसके बावजूद उनके प्रयास से पुलिसकर्मियों के 13 माह का वेतन की स्वीकृति मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दी गयी यह झारखंड के पुलिसकर्मियों के लिए उपहार है़
उक्त बातें भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कही़ उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने प्रश्न किया था कि मुख्यमंत्री द्वारा सात अक्तूबर 2016 व 14 नवंबर 2017 को राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को 13 महीने का वेतन दिये जाने की घोषणा की थी़ लेकिन हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित रहने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से उन्हें अपने सवालों से अवगत कराया और मामले में जवाब मांगा़ इसके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल गृह सचिव और वित्त सचिव को जनवरी 2018 से ही सभी पुलिसकर्मियों को 13 माह का वेतन देने का आदेश दिया़
श्री शाही ने कहा कि यह राज्य के पुलिसकर्मियों के लिये बड़ी खुशखबरी है, जो पर्व त्योहारों में अपने परिवार को छोड़कर जनता की सेवा करते रहते है़
श्री शाही ने कहा कि इस सुविधा का लाभ सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक को लाभ मिलेगा़ इसके लिए वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं तथा सभी कार्यरत पुलिसकर्मी, पुलिस निरीक्षक एवं अवर निरीक्षक को ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं देते है़
