36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना आवास बनाये ही निकाल ली राशि

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत में पिछले छह वर्षो के दौरान केवल इंदिरा आवास निर्माण में भारी अनियमितता सामने आयी है. इसमें करीब 50 लाख रुपये बंदरबांट का अनुमान है. इस बात का खुलासा आरटीआइ के माध्यम से जितेंद्र पाठक द्वारा विभाग से मांगी गयी सूचना तथा स्वास्थ्य व पर्यावरण उत्थान संस्थान द्वारा […]

भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत में पिछले छह वर्षो के दौरान केवल इंदिरा आवास निर्माण में भारी अनियमितता सामने आयी है. इसमें करीब 50 लाख रुपये बंदरबांट का अनुमान है. इस बात का खुलासा आरटीआइ के माध्यम से जितेंद्र पाठक द्वारा विभाग से मांगी गयी सूचना तथा स्वास्थ्य व पर्यावरण उत्थान संस्थान द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद हुआ है.
आरटीआइ कार्यकर्ता जितेंद्र पाठक ने सिंदुरिया पुनर्वास क्षेत्र में इंदिरा आवास को कागज पर पूर्ण करने एवं कार्यस्थल पर अपूर्ण व कार्य नहीं होने के बावजूद संपूर्ण राशि निकालने का आरोप मुखिया व संबंधित पदाधिकारी पर लगाते हुए बीडीओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कार्यस्थल की जांचोपरांत एनजीओ कार्यकर्ता ने बताया कि सत्र 2010-11 में कांति
देवी पति आंतो साव की पुरानी मकान को ही इंदिरा आवास पूर्ण बताकर कागज में पूर्ण कर 44900 रु की राशि निकाल ली गयी. इसी सत्र में हेमंती देवी पति पिंटू साह द्वारा दोतले मकान पर आवास निर्माण कर पूर्ण राशि निकाल ली गयी.
इसी सत्र 2010 11 में सुकन राम पिता भुनु राम, सत्र 2012-13 में रामू अगरिया पिता स्वर्गीय रामधनी अगरिया, प्रताप अगरिया पिता गुणा अगरिया, कबूतरी देवी पति मुरली भुइयां तथा सत्र 2013-14 में पूनम देवी पति नागेंद्र कोरवा, शांति देवी पति राम नारायण भुइयां सहित साठ से अधिक लाभुकों ने बिना कार्य किये पुरानी मकान पर ही या दोतले मकान पर ही आवास निर्माण कर मुखिया, पदाधिकारी एवं बिचौलियों की मदद से कागजी करवाई पूरी कर सरकार की राशि का बंदरबांट कर ली है. हद तो तब हो गयी जब सिंदुरिया पंचायत के इंदिरा आवास लाभुक पनपती देवी पति श्रवण रजवार का अता-पता ही नहीं मिला. आरटीआइ कार्यकर्ता द्वारा इस मामले में उच्चाधिकारियों से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें