गढ़वा : एसएसजेएस नामधारी कॉलेज में गुरुवार को स्नातक पार्ट वन का प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने से आक्रोशित विद्यार्थियों ने कॉलेज में पहुंच कर तोड़फोड़ की और तालाबंदी कर दिया. छात्रों का कहना था कि कॉलेज में मनोविज्ञान व भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है, जबकि गुरुवार को नामधारी कॉलेज, गोपीनाथ सिंह कॉलेज व माइंस कॉलेज भवनाथपुर के विज्ञान के प्रायोगिक परीक्षा के लिये छात्रों को बुलाया गया था.
जब विद्यार्थी कॉलेज में पहुंचे, तो उन्हें बताया कि एक्सटर्नल के नहीं आने के कारण परीक्षा नहीं ली जा सकती. इससे आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ करते हुए सभी काम बाधित कर तालाबंदी कर दी. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक इस कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति नहीं की जा सकी है, जिसके कारण यहां कोई भी काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध घंटों नारेबाजी की. बाद में प्रो मनोज कुमार पाठक ने समझा-बुझाकर छात्रों को शांत कराया. छात्रों द्वारा कॉलेज के दर्जनों बेंच, डेस्क व गमला तोड़ डाले. आक्रोशित छात्रों का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद के बालमुकुंद दुबे, आलोक तिवारी, राहुल कुमार, मनोज कुमार, विनय केसरी, अनुपम कुमार, रितेश चौबे, खुर्शीद आलम, जावेद अंसारी आदि शामिल है.