18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देना ही उद्देश्य : फादर नौबर्ट्स

गढ़वा:शहर के कचहरी रोड स्थित बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के तत्वावधान में धरती के सितारों का निर्माण के तहत शिक्षक मोटिवेनल सेमिनार का आयोजन किया गया़ इस कार्यक्रम में मोटिवेटर के रूप में फादर नौबर्ट्स ने शिक्षकों को शिक्षण से संबंधित जानकारी दी गयी़ इस कार्यक्रम में शहर […]

गढ़वा:शहर के कचहरी रोड स्थित बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल के तत्वावधान में धरती के सितारों का निर्माण के तहत शिक्षक मोटिवेनल सेमिनार का आयोजन किया गया़ इस कार्यक्रम में मोटिवेटर के रूप में फादर नौबर्ट्स ने शिक्षकों को शिक्षण से संबंधित जानकारी दी गयी़ इस कार्यक्रम में शहर के लगभग एक दर्जन विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे़

इस मौके पर फादर नोबर्ट्स ने शिक्षकों के बीच शिक्षण कौशल विकसित करने तथा क्लास रूम को रोचक बनाने और परीक्षा में कम अंक लानेवाले कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर बनाने की कला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी़ इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों में क्या कला होनी चाहिए, इसकी जानकारी होना आवश्यक है़ उन्होंने कहा कि शिक्षक में अलग-अलग बच्चों के रुचि के अनुरूप पढ़ाने की क्षमता विकसित करने की जरूरत है़.

कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों को प्रेरणा से जुड़ी पुस्तकें दी गयी़ कार्यक्रम में बीएसकेडी पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, संत पोल रेहला, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल बेलचंपा, डीएवी मॉडल गढ़वा, जेपीएस सेंट्रल, एआरडी पब्लिक स्कूल, ओबी इंटरनेशनल ओबरा, मदर टेरेसा सहिजना स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे़ मौके पर लायंस विशाल के अध्यक्ष आरएनएस दिवाकर, संयोजक संजय सोनी, सचिव ब्रजमोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, सुशील प्रसाद केसरी, डॉ एनके रजक, डॉ ज्वाला प्रसाद, डॉ अशोक सोनी, राजमणि प्रसाद, प्रो शिवपूजन सिंह, अनिल शर्मा, रघुवीर कश्यप सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel