17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों की मारपीट में दो घायल

भवनाथपुर . भवनाथपुर थाना क्षेत्र के खरौंधी मोड़ के समीप आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में राजद प्रखंड अध्यक्ष वरुण बिहारी यादव समेत दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. मारपीट की घटना के […]

भवनाथपुर . भवनाथपुर थाना क्षेत्र के खरौंधी मोड़ के समीप आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में राजद प्रखंड अध्यक्ष वरुण बिहारी यादव समेत दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है.


घटना के संबंध में वरुण बिहारी यादव ने आरोप लगाया है कि वह खरौंधी मोड़ के पास अपने घर से स्कूटी से निकले थे. इसी दौरान शिवपूजन यादव के घर के पास अचानक उनके घर से लाठी-डंडा लिये हुए अजय यादव, प्रभात यादव, सतेंद्र यादव, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव निकले और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान आरोपियों पर वरुण बिहारी के गले से सोने का चेन, एटीएम कार्ड, 25000 रुपये नगद तथा सादा ग्रामीण बैंक का चेक छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

जबकि दूसरे पक्ष के घायल सुरेश यादव ने थाना में दिये आवेदन में कहा है खरौंधी मोड़ पर जब वह खड़ा था. इसी दौरान ब्रह्मदेव राउत और उसके तीनों पुत्र विवेक यादव, वरुण बिहारी यादव और अजय यादव आये और चारों मिलकर मारपीट करने लगे. उनलोगों ने उसे राइफल की बट से मारकर घायल कर दिया और वे घायल स्थिति में ही उसे अपनी सफारी गाड़ी में खींचकर ले जाने लगे. जब उसने हल्ला किया और लोग वहां पहुंचे तो बीच-बचाव के बाद उसकी जान बची. सुरेश यादव ने भी आवेदन में वरुण बिहारी पर सोने का चेन तथा 1465 रुपये छीनने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें