21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी के दीये, पूजा सामान, खिलौने, मूर्तियां, पटाखे, मिठाई आदि की हुई खरीदारी, दिवाली को लेकर बाजारों में रही रौनक

गढ़वा: दीपावली को लेकर गढ़वा बाजार में बुधवार को जमकर खरीदारी हुई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक दीपावली को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है़ कई जगह लक्ष्मी जी की प्रतिमा रखकर पूजा की जा रही है़ वहीं दीपावली पूजा को लेकर सभी प्रतिष्ठानों एवं घरों में एक माह पहले से ही साफ-सफाई चल […]

गढ़वा: दीपावली को लेकर गढ़वा बाजार में बुधवार को जमकर खरीदारी हुई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक दीपावली को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है़ कई जगह लक्ष्मी जी की प्रतिमा रखकर पूजा की जा रही है़ वहीं दीपावली पूजा को लेकर सभी प्रतिष्ठानों एवं घरों में एक माह पहले से ही साफ-सफाई चल रही थी़ दीपावली के पूर्व साफ-सफाई कर घर एवं प्रतिष्ठानों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है़ गढ़वा शहर में मेन रोड से लेकर अंदर बाजार तक की दुकानों में रंगरोगन के साथ केले के पौधे एवं रंग-बिरंगे झालर-बत्ती से हुई सजावट से काफी आकर्षक दृश्य लग रहा है़ गढ़वा बाजार में दीपावली के एक रोज पहले जमकर खरीदारी हुई.
विशेषकर मिट्टी के दीये, तेल, रूई-बाती, पूजा के सामान, देवी-देवताओं की तस्वीर, मूर्तियां, खिलौने आदि की दुकान में खूब भीड़ थी़ साथ ही पटाखा की भी जमकर खरीदारी हुई. मिट्टी का दीया बाजार में 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक सैकड़ा के हिसाब से बिक रहे थे़ जबकि फोटो पांच रुपये से लेकर 30 रुपये तक, माला 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक, मिट्टी की प्रतिमा 10 रुपये से लेकर 160 रुपये तक बिक रहे थे़ इसके अलावा पटाखों में फूलझरी अनार पांच रुपये से 20 रुपये तक, रॉकेट 10 से 20 रुपये तक, बम 5 से 20 रुपये तक बिक रहे थे़ यद्यपि पिछले साल की अपेक्षा पटाखों की बिक्री में मंदी देखी गयी़.
सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों को हुई परेशानी
गढ़वा शहर में दीपावली की पूजा एवं सजावट को लेकर दिनभर ग्राहकों की भीड़ थी़ मेन रोड से लेकर अंदर बाजार तक आनेजाने में भी लोगों को भीड़ की वजह से परेशानी हो रही थी़ देर शाम को बाजारो में और भीड़ बढ़ गयी़ इसके अलावा पूजा के सामान, झालर, बल्ब आदि की भी खरीदारी के लिये भीड़ थी़ इधर दीपावली को लेकर हर साल की तरह मिठाई की खूब खरीदारी हुई.

शहर के मुख्यपथ के दुकानदार दीपावली को लेकर विशेष रूप से विभिन्न तरह के मिठाई बनाकर अपने दुकानों को सजा रखे थे़ दीपावली को लेकर चारों ओर की गयी साफ-सफाई एवं घर-प्रतिष्ठान की सजावट से शहर का आकर्षण बढ़ गया था़ दीपावली को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनाने के लिये प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गयी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें