गढ़वा: शहर के रंका मोड़ पीएनबी के एटीएम से ठगी कर पैसा निकालनेवाला एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पिटायी की और पुलिस को सौंप दिया़ गिरफ्तार युवक बिहारशरीफ नालंदा बिहार का नीतिन सिंह बताया जाता है़ इस मामले में रंका के जहिद अंसारी ने बताया कि 24 अगस्त को उसकी पत्नी रंका मोड़ स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने आयी थी़ पैसा नहीं निकलने के बाद उक्त ठगों के द्वारा एटीएम का कोड डलवाया गया और फिर कहा गया कि लिंक खराब है़ पैसा नहीं निकलेगा़ इसके बाद 15 हजार की निकासी उक्त लोगों के द्वारा कर ली गयी़.
कुछ देर बाद पांच हजार रुपये और निकाल लिये़ इसके बाद उसका मैसेज मोबाइल पर आने के बाद उसने पत्नी से जानकारी ली कि इतना पैसा क्यों निकाला है़ पत्नी ने कहा कि लिंक खराब है, पैसा नहीं निकाले हैं. इसके बाद शक होने पर उसने अपने खाता की जांच पड़ताल की, तो उसके खात से फर्जी निकासी का मामला सामने आया़ इसके बाद 13 सितंबर को अपनी पत्नी के साथ पीएनबी एटीएम में आया, जहां दो लोगों ने जाहिद से कहा कि पैसा निकाल दें. इस पर उसे शंका हुआ कि कहीं ये लेाग ही तो उसकी पत्नी से ठगी कर पैसा नहीं निकाले हैं.
इसके बाद उसकी पत्नी ने उसके दूसरे साथी की पहचान की और उसके साथ मारपीट कर उसे पुलिस को सौंप दिया़ इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पड़ताल की गयी तो मामला सही निकला़.
किराये पर रूम लेकर रहते थे गिरोह के सदस्य
पकड़ा गया युवक अपने तीन साथियों के साथ रंका मोड़ स्थित ठाकुर महल होटल में रहता था तथा शहर में घूम-घूमकर एटीएम में ठगी करता था और फिर वापस चला जाता था़ पकड़ा गया युवक नीतिन सिंह ने बताया कि दो माह से यह काम वह कर रहा था़ वह अपने मोटरसाईकिल पर प्रेस लिखकर शहर में घूमता था, ताकि लोग उस पर शक न कर सकें. इस दौरान उसके दोनों साथी मौके पर फायदा उठाकर भागने में सफल रहे़