31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भाजपा में अंतर्कलह? मुख्यमंत्री ने गढ़वा में कहा : पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं से करवा रहे हैं गुटबाजी

गढ़वा :झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अंतर्कलह धीरे-धीरे सतह पर आने लगा है. गढ़वा में मंगलवार को राज्य के मुखिया रघुवर दास ने सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताअों से गुटबाजी करवा रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पलामू संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं का सीधा संवाद […]

गढ़वा :झारखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अंतर्कलह धीरे-धीरे सतह पर आने लगा है. गढ़वा में मंगलवार को राज्य के मुखिया रघुवर दास ने सनसनीखेज बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताअों से गुटबाजी करवा रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पलामू संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं का सीधा संवाद कार्यक्रम शहर के उत्सव गार्डेन में संपन्न हुआ़ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री दास ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि ऊपर के नेता कुछ निचले कार्यकर्ताओं से गुटबाजी करा रहे है़ं लेकिन इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह उनसे छिपा हुआ नहीं है़ इससे कार्यकर्ताओं को बचना होगा. उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत लोग पूरा वातावरण दूषित किये हुए है़ं

उन्होंने कार्यकर्ताओं को टीम वर्क से काम करने को कहा़ श्री दास ने कहा कि ठेका-पट्टा की राजनीति नहीं करे़ं दोनों अलग-अलग चीजें है़ं राजनीति विशुद्ध रूप से सेवा भावना से होनी चाहिए़ सत्ता सेवा का माध्यम होनी चाहिए, भोग का नही़ं सत्ता की विकृतियों से हम सब को बचने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि जेएमएम व कांग्रेस से काफी अलग भाजपा की राजनीति है़ यह पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है़ इसमें एक साधारण कार्यकर्ता को भी ऊंचाई हासिल होती है़
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गढ़वा में भाजपा के कार्यालय के लिए मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी बिना किसी लेनदेन के 75 डिसमिल जमीन देने का वादा किये है़ं जमीन मिलने के बाद यहां पाटी का स्थायी कार्यालय का निर्माण किया जायेगा़ मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की मार्केटिंग करे़ं उसके माध्यम से जनता के बीच पार्टी की पैठ बनाये़ं साल 2019 में लोकसभा में सभी सीटें तथा विधानसभा के लिए 60 प्लस का लक्ष्य लेकर काम करना है़ केंद्र व राज्य दोनों स्थानों पर भाजपा की सरकार है, इसलिए अब विकास नहीं करने का कोई बहाना जनता के पास नहीं चलेगा़ .
सरकार के विरूद्ध नाकारात्मक बातें व बहाना बनाना बंद करे़ं इस कार्यक्रम में गढ़वा, पलामू, चतरा एवं लातेहार जिले से संबंधित सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री आदि ने हिस्सा लिया़ इस संवाद कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपालजी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया़ कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद बीडी राम, स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने हिस्सा लिया़
कई लोगों ने सीएम को मांग पत्र सौंपा
भाजपा महिला मंडल की महामंत्री शर्मा रजनी ने मंगलवार को गढ़वा पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास को 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इसमें भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाने, झगराखाड़ में नवोदय विद्यालय खोलने, सतबहिनी को पर्यटनस्थल का दर्जा देने, गढ़वा जिला में कार्यरत सभी अनुबंधकर्मियों की नियमित करने, सभी विभाग में रिक्तकर्मियों की संख्या भरने की मांग शामिल है. इधर भाजपा के विधायक प्रतिनिधि डॉ उमेश पाल ने छह सूत्री मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा.
इसमें तिलदाग में उप स्वास्थ्य खोलने, बैंक खोलने, उरांव टोला में सिंचाई के लिये चैनल का निर्माण करने, प्रावि को उत्क्रमित कराकर मवि का दर्जा देने, मवि गिजना को उत्क्रमित कर उवि का दर्जा देने, तिलदाग पंचायत में बने सभी डोभा का भुगतान करने की मांग शामिल है. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने भी मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप कर गढ़वा में बिजली की आपूर्ति नियमित कराने तथा शहर में बाइपास का निर्माण कराने की मांग की है़
पार्टी के लिए जो जितना काम करेगा उतना आगे बढ़ेगा : धर्मपालजी
प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपालजी ने कहा कि जनोपयोगी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की आवश्यकता है़ पार्टी के लिए जो जितना काम करेगा, वह उतना आगे बढ़ेगा. आनेवाला दिन काफी व्यस्तताओं से भरा हुआ है़ भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसका अनुशासन बनाये रखने की आवश्यकता है. सभी जाति व समाज के बीच संगठन का पैठ होना चाहिए.अगले महीने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का झारखंड में तीन दिनों का प्रवास है. इसके पूर्व जिले के सभी बूथों में कमेटी का गठन हो जाना चाहिए़
मिशन 2019 की चुनौती को लेकर काम करें : गिलुआ
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया गया है, ताकि संगठन के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं के विचार व सोच को जाना जा सके़ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पाटी है़ कार्यकर्ताओं को मिशन 2019 की चुनौती को लेकर काम करना है़ अभी पार्टी को राज्य की 12 लोकसभा में जीत मिली है़
लेकिन सभी 14 लोकसभा सीट जीतने के लिए काम करना है़ पंडित दीन-दयाल योजना कार्य विस्तार योजना के तहत लगातार बूथ मजबूती करने का काम किया जा रहा है़ झारखंड की सभी बूथों को भाजपामय कर देना है़ इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उदघाटन किया़
सीएम ने आयोजन की प्रशंसा की
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गढ़वा में पलामू संभाग के चारो जिले के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित इस संवाद कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की़ उन्होंने अपने संबोधन में स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को इसका श्रेय देते हुए उनकी तारीफ की़ उत्सव गार्डेन में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी़ साथ ही कार्यक्रम स्थल को आकर्षक तरीके से डेकोरेट किया गया था़ दूसरे जिलों से आये कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन व व्यवस्था की मुक्तकंड से प्रशंसा की़ सभी ने इसके लिए विधायक श्री तिवारी को बधाई दी़ जो लोग उपस्थित थे
पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, घुरन राम, प्रवक्ता शिवपूजन पाठक, जेवी तुबीद, चतरा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, पलामू जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, लातेहार जिलाध्यक्ष लाल अमितप्रताप नाथ शाहदेव, पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, शकुंतला जायसवाल, स्थानीय नेताओं में
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, महामंत्री प्रेमानंद त्रिपाठी, विनय कुमार चौबे, ओमप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित थे़ जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय ने संघ गीत प्रस्तुत किया़ संचालन उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें