इसी के तहत बुधवार को अस्पताल परिसर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ नीतू सिंह ने कहा कि स्तनपान कराने से मां एवं बच्चे दोनों स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने कहा कि मां को पौष्टिक आहार लेना चाहिए, जिससे स्तनपान के बाद उनका बच्चा स्वस्थ रह सके और वे अपने बच्चे को अधिक स्तनपान करा सके.
ग्लोरियस के सचिव दिपाली अग्रवाल ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिये अमृत के समान होता है़ इससे बच्चों में होनेवाली कई बीमारियों से लड़ने के लिये प्रतिरोधक क्षमता होती है़ इसके साथ-साथ मां भी गर्भाशय कैंसर जैसी बीमारी से बचती है़ उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब विदेशों में भी स्तनपान को काफी महत्व दिया जा रहा है़ .
स्तनपान से कई फायदे हैं, जिसे उंगलियों पर नहीं गिनाया जा सकता़ इसके बारे में महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है़ महिलाएं जागरूक होंगी, तो अधिक से अधिक अपने बच्चों को स्तनपान करायेंगी़ इससे बच्चे स्वस्थ रहेंगे और उनकी मां भी निरोग बनेंगी़ इस कार्यक्रम के दौरान एक मां को कैल्शियम एवं आयरन की गोलियां एवं बच्चे को कपड़े दिये गये़ इस अवसर पर श्वेता अग्रवाल, प्रतिमा कश्यप, शालिनी अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, प्रियंका केसरी आदि उपस्थित थे़.