24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया से 10 लोगों की मौत: रात में ही सेमरटांड़ में लगाया स्वास्थ्य शिविर, दर्जन भर मलेरिया ग्रसित मिले

रमकंडा: रमकंडा प्रखंड में पिछले तीन दिन में मलेरिया से हुई 10 लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है. मलेरिया से इतनी संख्या में हुई मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गयी़ आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ प्रखंड मुख्यालय […]

रमकंडा: रमकंडा प्रखंड में पिछले तीन दिन में मलेरिया से हुई 10 लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है. मलेरिया से इतनी संख्या में हुई मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गयी़ आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ प्रखंड मुख्यालय के सेमरटांड़ टोले में बुधवार की रात में ही स्वास्थ्य शिविर लगाया़ इसमें करीब 70 मरीजों का खून जांच की गयी. जांच में एक दर्जन मरीज मलेरिया से ग्रसित पाये गये़ उनका तत्काल इलाज किया गया. वहीं गंभीर रूप से पीड़ित विदेशी सिंह की पुत्री कमला कुमारी व प्रेमनी देवी को इलाज के लिए रात में ही गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया.

गुरुवार को उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस दौरान करीब 110 मरीजों का खून की जांच की गयी़ इसमें मलेरिया से पांच लोग पीड़ित पाये गये. वहीं मलेरिया से गंभीर रूप से पीड़ित रामु भुइयां व मिर्गी की बीमारी से ग्रसित शिवनाथ भुइयां का पुत्र बसंत कुमार को गढ़वा भेजा गया.

स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का इलाज कर रहे डॉ कुलदेव चौधरी, डॉ गौतम यादव, डॉ टी पीयूष ने मरीजों को मच्छरदानी का उपयोग करने, गरम पानी पीने, साफ-सफाई पर ध्यान देने, ताजा भोजन करने आदि की सलाह देते हुए कहा कि घरों के आस पास पानी जमा नहीं रहने दें. इस मौके पर बीडीओ विपिन कुमार भारती, थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, जिप सदस्य गायत्री गुप्ता, बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र केसरी, मुखिया सुदिन राम, लैब टेक्नीशियन मुकेश ठाकुर, मंदीप गुप्ता, रंजीत सिंह, बीटीटी धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार सहित कई लोग थे.
जो अभी तक पीड़ित हैं : अमृत कोरवा का पुत्र चुनु कोरवा, पुत्री सृष्टि कुमारी, जगमोहन कोरवा के पुत्र व पुत्री, भीखू कोरवा के पत्नी सकुन्ती देवी, छोटू कोरवा, अरुण कोरवा, कृष्ना कोरवा का पुत्र, आशा देवी, अमित कोरवा, युगल कोरवा का पुत्र, शिवनाथ कोरवा के पुत्री गुड्डी कुमारी, सुरेश यादव की पत्नी, रामपयारी सिंह, शर्मा कोरवा, गोविंद कोरवा की पुत्री छोटी कुमारी, प्रकाश कोरवा की पुत्री नूतन कुमारी, विनीता देवी.
स्वास्थ्य सेवा बदाहल है रमकंडा प्रखंड में
करीब 50 हजार की आबादी वाले जिले के सुदूरवर्ती रमकंडा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह से बदहाल है़ प्रखंड में एक चिकित्सक व चार एएनएम के भरोसे 33 गांवों के लोग निर्भर हैं. समाचार के अनुसार प्रखंड के उदयपुर व गोबरदाहा में स्वास्थ्य उप केंद्र हैं, जहां महज तीन एएनएम कार्यरत हैं. वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ गौतम यादव व एक एएनएम मुक्ति टोप्पो के भरोसे चल रहा है. एएनएम अक्सर क्षेत्र भ्रमण में रहती है. बरसात से पहले इस अस्पताल में कार्यरत दो अन्य एएनएम का तबादला दूसरे प्रखंडों में कर दिया गया है. इससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है़ मरीजों को बाहर से दवा खरीदना पड़ता है. अस्पताल में दर्द, बुखार, सर्दी, मौसमी बीमारी से संबंधित दवा उपलब्ध है. गुरुवार को अस्पताल में पाया गया कि मलेरिया की समुचित दवा उपलब्ध नहीं है. फिलहाल बच्चो के लिए मलेरिया की दवा उपलब्ध है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेरिया की दवा एक वर्ष पहले उपलब्ध करायी गयी थी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक अस्पताल में 11 बजे पहुंचते हैं और दो घंटे बाद चले जाते हैं, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल से अक्सर चिकित्सक गायब रहते हैं. अधिकतर समय अपने निजी क्लिनिक में इलाज करते हैं, जिससे गरीब लोगों को परेशानी होती है. आरोप लगानेवालों में उदय प्रसाद, अभिषेक कुमार, मिथिलेश गुप्ता, सनोज प्रसाद, संतु प्रसाद, महेश साव, सुजीत प्रसाद, मुना खां, विनोद राम, नाथा साव, शिवनाथ साव, पारस साव, पिंकी देवी, मीना देवी, शांति देवी, संगीता देवी, पातो कुंवर सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं.
आरसीएच पदाधिकारी ने निरीक्षण किया
3जीडबलूपीएच 5- मृतक के घर जानकारी लेते डॉ एनके रजक
प्रखंड में मलेरिया से हुई दस लोगों की मौत के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ एनके रजक ने गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सक डॉ गौतम यादव को अस्पताल में रहने का निर्देश दिया गया. वहीं कैंप में उपस्थित चिकित्सकों को सजग रहने का निर्देश दिया गया़ अस्पताल में वैक्सीन को रखने के लिए एक फ्रिज उपलब्ध कराने की बात कही. निरीक्षण के बाद डॉ श्री रजक ने मृतकों के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान सेमरटांड़ टोले के ग्रामीणों ने बताया कि विदेशी सिंह का पुत्र शंभु सिंह की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे हो गयी. वहीं मंजू देवी की मौत टुंबागड़ा अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने की शिकायत की.जांच के बाद इस संबंध में पूछे जाने पर श्री रजक ने बताया कि मृतकों में मंजू देवी की मौत मलेरिया से होने की पुष्टि हुई है. वहीं अन्य लोगों की बुखार, पेट दर्द व अज्ञात बीमारी से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अभी लगातार क्षेत्र में मेडिकल कैम्प लगाया जायेगा. लोगों को समुचित इलाज कराने की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें