14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच तस्कर गिरफ्तार 43 पशु जब्त किये गये

तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के कोलझिकी ग्राम में रविवार की रात ग्रामीणों ने तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे 43 पशुओं को जब्त कर नगरऊंटारी थाना को सौंपा. साथ ही तस्करी में लिप्त पांच पशु तस्कर को भी पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया. […]

तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था.
बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के कोलझिकी ग्राम में रविवार की रात ग्रामीणों ने तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे 43 पशुओं को जब्त कर नगरऊंटारी थाना को सौंपा. साथ ही तस्करी में लिप्त पांच पशु तस्कर को भी पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया.
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये पशुओं को नगरऊंटारी पुलिस ने प्रखंड के भोजुपर ग्राम स्थित कांजी हाउस को सौंपते हुए पकड़े गये पशु तस्करों को गढ़वा जेल भेज दिया. इस संबंध में ग्रामीण तिवारी प्रजापति, पिंटू साह, मोहन साह, राजू चंद्रवंशी ने बताया कि प्रतिदिन इस रास्ते से खरौंधी व विंढ़मगंज बाजार से पशु तस्कर जंगल के रास्ते से पशुओं को खरीद कर ले जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात भारी संख्या में पशु लेकर जा रहे थे, जिसे हम लोगों ने पकड़ थाना को सौंप दिया. इधर थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना क्षेत्र केे सभी इलाकों की निगरानी रखी जा रही है.
विगत रात्रि मवेशी तस्कर 43 बैल व बछड़ा को कोलझिकी ग्राम के ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया. साथ ही पांच पशु तस्कर को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि भागे चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार ललनी राम नगरऊंटारी थाना से पहले भी मवेशी तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार लोगों में मेराल थाना थेत्र के पडुवा ग्राम निवासी सुरेश साव, मेराल के मुमताज अंसारी, लातदाग के ललनी राम, लखैया ग्राम के जुगल बैठा व विजय बैठा के नाम शामिल हैं. सभी लोेगों पर कांड संख्या 104/17 के तहत पशु तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें