Advertisement
महिलाओं का साक्षरता बढ़ाना जरूरी : एसडीओ
एसडीअो ने बीडीअो के सात साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बंशीधर नगर : अंगूठा छाप रिवाज हटाव उक्त गाने के साथ अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को अनुमंडल के सभी प्रखंडों के प्रेरकों का प्रशिक्षण जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, एसआरसी पलामू के निदेशक […]
एसडीअो ने बीडीअो के सात साप्ताहिक समीक्षा बैठक की.
बंशीधर नगर : अंगूठा छाप रिवाज हटाव उक्त गाने के साथ अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को अनुमंडल के सभी प्रखंडों के प्रेरकों का प्रशिक्षण जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, एसआरसी पलामू के निदेशक अतीक जयदेव तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रेरकों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि हमारे जिला में साक्षरता प्रतिशत बहुत ही कम है. साक्षरता प्रतिशत शत प्रतिशत करने के लिए हमसबों का दायित्व है कि 10-10 लोगों को साक्षर बनावें. लोग साक्षर होंगे, तो समाज जागरूक होगा. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीफ किया जा चुका है. वहां हर हाल में निरक्षरता को खत्म कर सभी को साक्षर बनाने का कार्य आप ही को करना है.
इस अवसर पर उपस्थित प्रेरकों को संबोधित करते हुए एसआरसी पलामू निदेशक अतीक जयदेव ने कहा की गढ़वा जिले में महिलाओं का साक्षरता का प्रतिशत बहुत ही कम है, जो बड़े ही शर्म की बात है. उन्होंने कहा की 100 प्रतिशत साक्षरता करना ही आज के कार्यशाला का उद्देश्य है. कार्य शाला में पूरे प्रखंड के 132 प्रेरकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रमना अशोक प्रसाद, धुरकी सीता राम देहाती, खरौंधी की रंजना गुप्ता सहित सभी प्रेरक उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थित प्रेरकों को एसआरसी नीलेश जैन और सोनू कुमार ने प्रशिक्षण दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement