बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रखंड कृषि जागृति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रवींद्र पासवान, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सतेंद्र कुमार, बीडीओ मुरली प्रसाद यादव, बीसीओ गजनफर अली खान ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों को देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने किसानों से उक्त कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील किया.
बीडीओ मुरली यादव ने किसानों से अभियान के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी लेने व उससे लाभ उठाने की अपील किया. कार्यक्रम को बीसीओ गजनफर अली खान, प्रमुख रवींद्र पासवान, सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम मे जिप सदस्य प्रियंका देवी, जनसेवक प्रवीण कुमार चचंल, रवींद्र कुमार, किसान मित्र सुशील सिंह, संजय पांडेय, मुकेश शुक्ला सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.