Ghatshila By Election Result 2025 : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार के मतगणना रुझानों में झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से आगे चल रहे हैं और मुकाबले में बढ़त स्पष्ट दिख रही है. सातवें चरण की मतगणना के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार को 32, 898 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को 25,136 वोट मिले. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू 6, 455वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
हेमंत सोरेन सरकार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा चुनाव परिणाम का
चुनाव अधिकारी ने बताया कि घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई. यह उपचुनाव सत्तारूढ़ झामुमो और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. हालांकि, चुनाव परिणाम का हेमंत सोरेन सरकार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के पास वर्तमान में 55 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीएग) के पास 24 विधायक हैं.
यह भी पढ़ें : Ghatshila By Election Result 2025 Live: सातवें राउंड के बाद भी JMM के सोमेश सोरेन आगे, BJP 7 हजार से अधिक वोटों से पीछे
उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था
इस सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)-सह-उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतगणना जारी है. कुल 20 चरणों में मतगणना होगी. इस सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन और बीजेपी के बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच नजर आ रहा है.
घाटशिला में उपचुनाव क्यों करवाया गया?
सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. रामदास सोरेन ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 22,000 से अधिक मतों से हराया था. सोमेश चंद्र सोरेन पहली बार किसी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

