19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मंत्री हफीजुल को बर्खास्त करें राज्यपाल, संविधान का अपमान नहीं सहेंगे

मंत्री हफीजुल को बर्खास्त करें राज्यपाल, संविधान का अपमान नहीं सहेंगे

घाटशिला. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के कथित विवादास्पद बयान के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को घाटशिला में आक्रोश बाइक रैली निकाली. वहीं, विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव के नेतृत्व में मऊभंडार के आंबेडकर चौक से बाइक रैली निकाली गयी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंची. यहां राज्यपाल के नाम घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र को ज्ञापन सौंपा गया. हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गयी.

रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा, संविधान का अपमान करना बंद करो, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे, हफीजुल हटाओ, संविधान बचाओ जैसे नारे लगाये.

मंत्री का बयान लोकतंत्र के लिए खतरा : लखन

एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी ने कहा कि मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए शरीयत को सर्वोपरि बताया. यह असंवैधानिक है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है.

मौके पर एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन मार्डी, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, हराधन सिंह, सत्या तिवारी, मनोज प्रताप सिंह, कौशिक कुमार, मंटू प्रजापति, प्रदीप साह उर्फ पिंटू, विश्वनाथ बेहरा, जयंत घोष, साकेत अग्रवाल, हीरामणि मुर्मू, दीपक दंडपात, मंटू सिंह, अमर साह, अनूप दास, गौरचंद्र पात्रा, रविशंकर सिंह, सूजन मन्ना देवांशू उपाध्याय, मुचीराम गिरी, स्वपन पाल, अमर दीप समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel