डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना लूट का माध्यम बनी गयी है. डुमरिया प्रखंड की पलाशबनी पंचायत स्थित बड़ाबोतला गांव के दक्षिणशोल टोला में सोलर संचालित जलमीनार लगभग दो साल से बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से पाइपलाइन बिछायी गयी. सोलर प्लेट व पानी टंकी भी लोहे का स्टैंड पर लगाये गयी. पुराने नलकूप से जोड़ा गया. घर-घर तक पानी नहीं पहुंचा. नलकूप से मिल रहा पानी भी बंद हो गया. यहां की महिलाएं पेयजल के लिए खेत की मेड़ से होकर बड़ाबोतला रंकिणी मंदिर परिसर जाकर पानी लाती हैं. बरसात में परेशानी बढ़ गयी है.
ग्रामीणों ने जताया विरोध, हमारा नलकूप ही ठीक करा दो
मंगलवार को अंशुमान दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया. विभाग से मांग की, जलमीनार से हमें घर-घर पानी देने की जरूरत नहीं है. कम से कम पुराने नलकूप को ठीक कर दिया जाये. नलकूप से पहले की तरह पानी ले सकें. पानी टंकी लगाने से पहले न तो सूचना बोर्ड लगाया गया, न प्राक्कलन के संबंध में कोई जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीणों का कहना है विभाग अपनी जलमीनार खोलकर ले जाये. जब से जलमीनार लगी है, तब से नलकूप बंद कर दिया गया है.
… तो डीसी से मिलकर करेंगे शिकायत
ग्रामीणों के बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर नलकूप को दुरुस्त नहीं किया गया, तो उपायुक्त से शिकायत करेंगे. मौके पर अंशुमान दास, सरोजनी नायेक, जलेश्वरी नायेक, विनती नायेक, जयंती नायेक, छवि रानी नायेक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

