घाटशिला. सोना देवी विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने सोमवार को अंगीकृत कीताडीह गांव में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी पत्रि माली और समन्वयक डॉ. शिवचंद्र झा ने किया. अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने रैली निकालकर गांव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया. वे घर-घर जाकर लोगों से मिले और 11 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की. पत्रि माली ने महिला मतदाताओं को परिवार सहित मतदान के लिए प्रेरित किया. डॉ. शिवचंद्र झा ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है, और जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र की सच्ची शक्ति हैं. उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की. कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से हुई, जहां कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने शुभकामनाएं देते हुए रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. घाटशिला उपचुनाव 11 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

