जादूगोड़ा. सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, राखा कैंप परिसर में झारखंड सेक्टर के अधीन आयोजित अंतर बटालियन वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का शुक्रवार को समापन किया गया. प्रतियोगिता का संचालन कमांडेंट पंकज सिंह के मार्गदर्शन में 3 से 5 दिसंबर तक किया गया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सेक्टर के अंतर्गत 26, 60, 134, 154, 172, 174, 193, 197 बटालियन सहित ग्रुप केंद्र रांची व ग्रुप केंद्र राखा की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. सभी टीमों से 67 खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 174 बटालियन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. जबकि 154 बटालियन उपविजेता बनी. व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो 174 बटालियन के सिपाही/जीडी अरविंद सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. उर्मिला गारी, उप महानिरीक्षक उपस्थित रहीं. इसके अलावा द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार, उपकमांडेंट नीरज कुमार व पवन कुमार, सहायक कमांडेंट जफर आलम समेत अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे. कमांडेंट पंकज सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं जवानों में टीम भावना, अनुशासन और शारीरिक दक्षता को और मजबूत करती हैं. उन्होंने अन्य टीमों को भी आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

