18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : आलू पर मचे बवाल के बाद झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर एकजुट हुए ग्रामीण, समिति गठित

14 को दोबारा बैठक, मजदूरों और किसानों के हक में निर्णय लिये जायेंगे

गालूडीह. तीन दिन पहले झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर डुमकोकाचा और द्वारसीनी में आलू पर मचे बवाल और फिर स्टेट हाइवे जाम के बाद रविवार को झारखंड सीमावर्ती के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों की बैठक झारखंड के अंतिम गांव नरसिंहपुर फुटबॉल मैदान में अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड बॉर्डर किसान-मजदूर संघर्ष समिति का गठन किया गया. बैठक में किसान एवं मजदूर हित को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीमा के पास से अवैध संसाधन यातायात रोकने की बात भी कही गयी. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा किसान को सुवर्णरेखा नहर से सिंचाई के लिए झारखंड सीमावर्ती गांवों के किसानों को पानी की सुविधा देने, सरकार द्वारा किसानों को बीज-खाद समय पर उपलब्ध कराने, बॉर्डर क्षेत्र में विकास कार्य में तेजी लाने पर चर्चा की गयी. बैठक में ग्रामीणों की संख्या थोड़ी कम रहने से बड़ा निर्णय नहीं लिया गया. बैठक में तय हुआ कि समिति की अगली बैठक 14 दिसंबर सुबह 10बजे नरसिंहपुर में ही होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति तय करते हुए कई बड़े निर्णय लिए जायेंगे. निर्णय सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों के हक में होगा. आज की बैठक में सुनील सिंह, लालमोहन बास्के, विरेन सिंह, बंकिम सिंह, निमाई टुडू, तुलसी सिंह, समराई मुर्मू, सुभाष मुखर्जी, धनंजय राजवाड़, अयन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel