8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बूथ मजबूत, तो पार्टी सशक्त बनेगी उपचुनाव में जीत सुनिश्चित होगी

भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक में बोले बाबूलाल मरांडी

घाटशिला. घाटशिला के कुमार मंगलम हॉल में रविवार को उपचुनाव को लेकर भाजपा की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व विशिष्ट अतिथियों में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जिला प्रभारी बड़कुंवर गागराई उपस्थित थे.

मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उपचुनाव की तैयारी बूथ स्तर से शुरू करें. अगर बूथ मजबूत होगा तो पार्टी सशक्त होगी व उपचुनाव में जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. धालभूमगढ़ में शनिवार को मरीज को कंधे पर उठाकर ले जाते देखा गया. यह झारखंड सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिसथिति में घाटशिला की जनता को तय करना होगा कि वह किसे विधानसभा में भेजेगी, विकास करने वाले को या भ्रष्टाचार करने वालों को. बैठक को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जिला प्रभारी बड़कुंवर गागराई और विधानसभा प्रभारी अभय सिंह ने भी संबोधित किया. सभी ने संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर तैयारी और उप चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के महामंत्री सत्या तिवारी ने किया.

बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

बैठक में संगठन विस्तार, पंचायतों को पूर्ण अधिकार देने की मांग और उपचुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा नेता लखन मार्डी, बाबूलाल सोरेन, डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, रमेश हांसदा, गीता मुर्मू, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, सुभाष सिंह, राहुल पांडे, कौशिक कुमार, जयंत घोष, संजय महाकुंड़, रवींद्रनाथ गाता, अनूप दास, किशोर गिरि, मंटू प्रजापति, सुजन मन्ना, सुबोध सिंह, रविशंकर सिंह, मनोज प्रताप सिंह, कृष्णा शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे.

आदिम जनजाति समाज के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील नहीं : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झारखंड सरकार आदिम जनजातीय समाज के प्रति पूरी तरह असंवेदनहीन हो चुकी है. कहा कि धालभूमगढ़ समेत कई दूरदराज इलाकों में आदिम जनजातीय समुदाय को एंबुलेंस जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं है. कई बार सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोग समय पर इलाज न मिलने से दम तोड़ देते हैं. जबकि सरकार मौन बनी रहती है. डॉ गोस्वामी ने हाल ही में घाटशिला के तामुकपाल में हुए सड़क हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि हादसे के विरोध में जब स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे, तब उन पर ही मामले दर्ज कर दिया गया. जबकि विभागीय लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यह सरकार की संवेदनहीनता का प्रमाण है.

बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता: अभय सिंह

विधानसभा प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि आगामी उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथस्तर पर संगठन को मजबूत करना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है. कहा कि अगर बूथ मजबूत होगा, तो जीत निश्चित है. हर कार्यकर्ता को घर-घर जाकर जनता से संपर्क करना होगा और केंद्र सरकार की योजनाओं को बताना होगा. कहा कि 12 से 14 अक्तूबर तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी स्वयं घाटशिला क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे और बूथ सम्मेलन में भाग लेंगे.

बूथ मजबूत कर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें: आदित्य साहू

बैठक में राज्यसभा सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ है. इसलिए हर कार्यकर्ता को संगठन को बूथस्तर पर मजबूत करने के लिए लगना चाहिए. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी उपचुनाव में घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है, क्योंकि झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और लूट की ओर धकेला है.

केंदाडीह कॉपर माइंस का लीज डीड सामूहिक प्रयास का परिणाम: सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथस्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव को लेकर हर कार्यकर्ता अभी से जनसंपर्क में लग जायें, क्योंकि अगर बूथ मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी और जब पार्टी मजबूत होगी तो जीत निश्चित होगी. सांसद ने खनन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि केंदाडीह कॉपर माइंस के लीज डीड के संपन्न होने से उन्हें काफी प्रसन्नता है. इसे उन्होंने सामूहिक प्रयासों का सुखद परिणाम बताया और कहा कि इस उपलब्धि के लिए केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों का वे हृदय से आभार प्रकट करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel