11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बंगाल सीमा पर केशरपुर में चेकनाका तैयार, 24 घंटे वाहनों की होगी जांच

उप चुनाव की घोषणा के साथ अलर्ट, एसडीओ-एसडीपीओ ने किया निरीक्षण

गालूडीह. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा के अगले दिन मंगलवार की शाम झारखंड-बंगाल सीमा पर चेकनाका बनाया गया. गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित केशरपुर में चेकनाका बनाया गया. गालूडीह से पश्चिम बंगाल के बांदवान-पुरूलिया जाने वाली मुख्य सड़क पर केशरपुर में चेकनाका प्रत्येक चुनाव में बनाया जाता है. यहां जवानों को तैनात किया गया, जो 24 घंटे आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेंगे. मंगलवार की शाम घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ यूनिका शर्मा, गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार दलबल के साथ केशरपुर पहुंचे. चेकनाका का निरीक्षण किया. यहां बैरिकेडिंग के साथ तंबू बनाया गया है. यहां ड्यूटी पर तैनात जवान रहेंगे. बताया गया कि केशरपुर चेकनाका में पुलिस और एसएसटी का संयुक्त चेकिंग अभियान चलेगा. इस दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर चेकनाका लगाकर दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की जांच की जायेगी. इस मार्ग पर मुर्गी, सब्जी, धान, मवेशी के व्यापारियों का आवागमन बंगाल से व्यापार के लिए होता है. चुनाव में नियम में 50 हजार से अधिक पैसे होंगे तो जब्त होंगे या पैसों का पूरा कागजात होना चाहिए. पैसों के अलावा शराब, आर्म्स आदि की जांच होती है. चेकनाका बनने के साथ पुलिस अलर्ट है. पदाधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट आने तक यहां चेकनाका रहेगा.

निष्पक्ष चुनाव के लिए आचार संहिता का पालन करें

घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी यूनिका शर्मा ने मंगलवार को कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. आदर्श आचार संहिता के पालन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि क्षेत्र में लगे पार्टी के झंडे, बैनर और पोस्टर को स्वेच्छा से 48 घंटे के भीतर हटा लें. निर्धारित समय के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा. आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है. उपचुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता से होगा. बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, जगदीश भकत, बाघुड़िया पूर्व मुखिया हुडिंग सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश सचिव तापस चटर्जी, मंडल अध्यक्ष कन्हैया शर्मा, भाजपा के बृजेश कुमार सिंह समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

राजनीतिक दलों ने बैनर, पोस्टर व झंडा हटाना शुरू किया:

आदर्श आचार संहिता लागू होने के दूसरे दिन मंगलवार को घाटशिला शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न राजनीतिक दलों ने झंडा, बैनर और पोस्टर हटाया. प्रखंड कार्यालय में कनीय अभियंता व पंचायत सचिवों की बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि सभी अपनी पंचायतों में सतर्क रहें. विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel