गालूडीह. गालूडीह मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से सोमवार को अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा की एक जीवंत परिभाषा थे. उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. सशक्त विदेश नीति दी. अंत्योदय के संकल्प को साकार किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उन्हीं मूल्यों पर चलते हुए भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. झारखंड की धरती भी अटलजी की दूरदृष्टि का परिणाम है. हम सभी का कर्तव्य है कि उनकी विरासत को संजोकर उसे और मजबूत करें. कार्यक्रम में विश्वनाथ अग्रवाल, आशुतोष मिश्रा, कैलाश मेहता, श्यामसुंदर झुंझुनवाला, रामचंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल, परशुराम साह, पांडु राम महतो, चंडीचरण साहू, लखन मार्डी, दिनेश साहू, सुभाष सिंह, देवयानी मुर्मू, हराधन सिंह, सत्या तिवारी, गीता मुर्मु, गौर पात्रो, काजल महाकुड़, कृष्णा पाल, अमरदीप शर्मा, राजकुमार कर, अनूप दास, जयंत घोष, सपन पाल, विश्वजीत पांडा, राजेश सह, मुचीराम गिरि, तारा महतो, ममता महतो, सुनीता महतो, नमिता महतो, खेलराम मुर्मू, सीताराम हांसदा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है