जादूगोड़ा. यूसिल कर्मियों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने वाली यूसिल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी (जादूगोड़ा) का चुनाव बुधवार को कंपनी परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से करायी गयी. यह चुनाव आगामी पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए आयोजित किया गया था. देर रात्रि घोषित परिणाम के अनुसार, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार निर्वाचित घोषित किये गये. वहीं समिति सदस्य के रूप में अनार मार्डी, संदीप कुमार साहू, नवीन प्रसाद, पूर्णिमा सेनगुप्ता, वीणापानी टुडू, सीमा कुमारी सहाय, छिता हांसदा एवं रुमा शर्मा को चुना गया.
कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे
कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि समिति सदस्य के आठ पदों के लिए 16 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. इस प्रकार कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. कोषाध्यक्ष पद के प्रमुख उम्मीदवारों में मुकेश कुमार (तुरामडीह), जीतराई सोरेन (जादूगोड़ा मिल डिवीजन), उमा पदो भकत (माइन डिवीजन, जादूगोड़ा), बैजनाथ मुर्मू और राधेश्याम मुखी शामिल थे. समिति सदस्य पद के लिए पूर्णिमा सेनगुप्ता, रुमा शर्मा, अनार मार्डी, वीणापानी टुडू, दाखिन टुडू, मनोज कुमार टुडू, नवीन प्रसाद, राधे गोप, संदीप कुमार साहू, शीला किस्कू, उमेश चंद्र कुमार, छिता हांसदा, सीमा कुमारी सहाय, सालगे मांझी समेत अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें पाँच महिला प्रत्याशी भी शामिल रहीं. चुनाव में जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, बागजाता, भाटिन एवं महुलडीह परियोजना क्षेत्रों के लगभग 3,800 शेयरधारक, यूसिल अधिकारी एवं कर्मचारी मतदाता के रूप में शामिल हुए. शाम 5 बजे तक कुल लगभग 2,200 मत डाले गए. मतदान को लेकर दिनभर यूसिल कर्मियों में उत्साह का माहौल बना रहा. उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष और सचिव पदों पर कंपनी द्वारा अधिकारियों का नामांकन किया जाता है, इसलिए इन पदों के लिए मतदान नहीं हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

