पटमदा.
पटमदा की दिघी पंचायत के केंदडीह गांव में सोमवार शाम में अनियंत्रित मैजिक वाहन घर के अंदर घुस गयी. इसमें परिवार के लोग बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के अनुसार शंभू महतो टाटा मैजिक को तेज रफ्तार से लेकर अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में अनियंत्रित होकर वैन गांव के लक्खीकांत गोराई के घर में जा घुसा. वैन एस्बेस्टस की छत को तोड़ते हुए घर के भीतर जा घुसी. घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई. घर पर मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद सभी एक-दूसरे की तलाश करने लगे. जब पता चला कि किसी को कोई चोट नहीं लगी है, तो परिवार के लोगों को शांति मिली. परिवार के मुखिया लक्खीकांत गोराई ने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इस घटना में उनका परिवार बाल बाल बच गया. उन्होंने कहा कि घटना के पांच मिनट पहले वह उसी जगह खटिया पर बैठे थे. किसी काम के बहाने अंदर घुसे कि तेज धमाकों के साथ देखते ही देखते गाड़ी घर के अंदर समा गयी. आवाज सुनते ही आसपास के घरों से काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर नशे में धुत चालक शंभू महतो को गाड़ी से किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

