घाटशिला. बहरागोड़ा पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. घाटशिला एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि यह कार्रवाई 16 अक्तूबर को हुई थी. उन्होंने बताया कि ओड़िशा के जामसोला बॉर्डर के निकट भारत पेट्रोल पंप के पास पुलिस को देखकर दो युवक मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा. पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से पांच किलो गांजा बरामद किया गया. इस कार्रवाई में बांगरीपोसी के पाठरी बुरामारा निवासी प्रहलाद पुटी व ओडिशा के मयूरभंज निवासी रामाचंद्र गिरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल ( ओआर 11ई-8078) और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किया. इस संबंध में बहरागोड़ा थाना में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान अब तक पुलिस द्वारा लगभग 28 लाख रुपये मूल्य की मादक पदार्थ, नगद और अन्य अवैध सामग्रियां जब्त की गयी हैं. इस अभियान में घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर, बहरागोड़ा अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, राहुल कुमार, ओम शरण, शुभकांत झा, संजू लकड़ा, किसको साव, सुमन कुमार, ज्योति अभिषेक उरांव समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अजीत कुजूर और मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

