चाकुलिया.
चाकुलिया-बेंद मार्ग पर मुड़ाठाकुरा के समीप शुक्रवार की शाम बाइक और साइकिल की टक्कर में 20 वर्षीय संदीप नायक और 20 वर्षीय सिनगो हेंब्रम घायल हो गये. दोनों घायल अवस्था में सड़क पर लगभग एक घंटा तक पड़े रहे. स्थानीय लोगों के बार-बार प्रयास करने पर 108 एंबुलेंस सेवा से बात हो सकी. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां डॉ नरेश बास्के ने इलाज के उपरांत दोनों को पश्चिम बंगाल स्थित झाड़ग्राम रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल स्थित खिचड़ा निवासी संदीप नायक चाकुलिया सुवर्णरेखा कॉलोनी की बीड़ी पट्टी में बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था. दूसरी ओर सिनगो अपनी बहन के साथ दो अलग-अलग साइकिल पर पश्चिम बंगाल स्थित ओडो साप्ताहिक हाट से अपने घर मिश्रीकाटा लौट रही थी. संदीप ने अनियंत्रित होकर पीछे से सिनगो को धक्का मार दिया. इस घटना में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

