घाटशिला. मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी के डॉयरेक्टर बंगला में रविवार को प्रशासन की पहल पर तामुकपाल सड़क दुर्घटना में मृत मौसमी भकत के परिवार को दो लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिये. राज्य के उच्च शिक्षा व तकनीकी विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और परिवहन, भू-राजस्व व कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा ने यह मुआवजा पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार एनएचएआइ व उसके संवेदक द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने बताया कि मृतक के परिवार को राशि सौंप दी गयी है. साथ ही, तामुकपाल निवासी दुर्घटना में मरे बालक मुंडा के परिजनों को भी दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, लेकिन वे कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे. दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक लाख रुपये दिए जाएंगे, जिन्हें सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में या यदि वे उपस्थित नहीं हुए तो प्रशासन उनकी घर जाकर राशि सौंपेगा. यह राशि भी एनएचएआई द्वारा प्रशासन से समन्वय में उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर पश्चिम सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो कार्यकर्ता और एचसीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

