बरसोल. पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का समापन बुधवार को हुआ. इस दौरान छात्रों ने बंगाल के छऊ नृत्य, गांव की चौपाल व सामाजिक परिवेश को लेकर नाटक, नृत्य आदि का प्रदर्शन किया. प्राचार्य डाॅ जनार्दन सिंह ने बताया कि इस बार थियेटर व डांस को कार्यक्रम में शामिल किया गया. छात्रों ने झारखंड व बंगाल की संस्कृति व अपनी प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया. मौके पर नाटक में नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम, सोलो डांस में नवोदय विद्यालय गिरिडीह, फोक डांस में नवोदय विद्यालय पश्चिम सिंहभूम और ग्रुप डांस में नवोदय विद्यालय गुमला को पहला पुरस्कार मिला. इसकी निर्णायक मंडली में कथक विशेषज्ञ दीपाली साहू, साहित्य अकादमी से पुरस्कृत विजेंद्र पटनायक और उद्घोषक दीपक भकत, भौमित्री गिरि शामिल रहे. मौके पर मुकेश कुमार, प्रिया प्रियदर्शनी, आकांक्षा सिंह, ब्यूटी सैकिया, स्वाति सामल, सीमा कुमारी, छोटेलाल कुशवाहा, सुदीप भौमिक,आर के झा,सुशील यादव, सत्य प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार , मुकेश कुमार महतो, पूनम प्रिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

