30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : एनएच पर डीजल चोरी में संलिप्त ट्रक जब्त, हथियार व 500 लीटर डीजल बरामद

गुप्त सूचना पर गालूडीह पुलिस ने सोमवार अहले सुबह छापेमारी की, एनए; पर खड़े वाहनों से लगातार हो रही थी डीजल चोरी, विशेष टीम बनाकर पुलिस ने पीछा किया, चंद्ररेखा रेलवे ओवरब्रिज के पास वाहन छोड़ अपराधी भागे

Audio Book

ऑडियो सुनें

गालूडीह. गालूडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की अहले सुबह छापेमारी कर डीजल चोरी में उपयोग हो रहे 10 चक्का ट्रक (डब्ल्यूबी 33 बी/ 7285) को पकड़ा. ट्रक से कुछ हथियार और करीब 500 लीटर डीजल बरामद किया गया है. ट्रक मालिक का नाम देवब्रत घोष है. पुलिस को लंबे समय से डीजल चोरी करने वाले गिरोह और ट्रक की तलाश थी. पुलिस ने करीब 8 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक को पकड़ा. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि हाइवे पर खड़े ट्रकों से बीते कुछ दिनों से रात में डीजल चोरी हो रही थी. डीजल चोरों ने बीते आठ मार्च को खड़िया कॉलोनी के पास खड़े वाहनों से करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर ली थी.

ज्ञात हो कि चोरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायी गयी थी. इसमें थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार, एसआइ मिथिलेश मौर्य, अजय बागे, एएसआइ जितेंद्र कुमार, मुखराम महतो, बिरसा तिर्की, जितेंद्र राम, संजय कुमार मिंज, समेत पुलिस बल शामिल थे. पुलिस ने कई बार चांडिल, पुतड़ू और कोकपाड़ा टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था.

पुतड़ू टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भागे अपराधी

पुलिस ने बताया कि सोमवार को ट्रक (डब्ल्यूबी 33 बी/ 7285) का पीछा किया. ऐसे में चोर पुतड़ू टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर भागने लगा. पुलिस ने महुलिया चौक के पास कुछ ट्रेलर खड़ा कर जाम लगाया था. चोर जाम को देखकर डिवाइडर के ऊपर से ट्रक को कूदाकर चंद्ररेखा गांव की ओर भागने लगा. चंद्ररेखा रेलवे ओवरब्रिज के पास अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर 2-3 अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गालूडीह थाना लाया. ट्रक में टैंक बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel